April 21, 2025

पूर्व विधायक की रैली से पहले पोस्टरों पर पोती गई कालिख, BJP मंत्रियों पर शक

0
216
Spread the love

Jind News :  शहर में रादौर के पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य की आज होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली के पोस्टरों पर किसी ने कालिख पोत दी है। रैली स्थल पर लगाए गए कई पोस्टरों पर अज्ञात लोगों द्वारा यह कालिख पोती गयी है। आर्य समर्थकों ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दे दी है और कालिख पोतने के पीछे क्षेत्र के दबंगों का हाथ बताया है।

रोशनलाल आर्य 35 बिरादरी के नाम से आज जींद में सफीदों बाई पास के पास एक प्रदेश स्तरीय रैली करने जा रहे हैं। रैली से ठीक एक दिन पहले शनिवार को किसी ने रैली स्थल पर लगाए गए दर्जनों पोस्टरों को कालिख से पोत दिया। कालिख किसने पोती यह अभी पता नहीं चल पाया है।

आर्य समर्थकों का आरोप है कि आर्य की रैली से भाजपा डर गई है इसीलिए ओपी धनखड़ व कैप्टन अभिमन्यू के इशारे पर यह सब किया जा रहा है। रोशन लाल की पार्टी के महासचिव एसपी राणा का कहना है कि कालिख पोतने के बाद आज उपद्रव होने का खतरा है जिसके लिए पुलिस से सुरक्षा भी मांगी गयी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *