फरीदाबाद, 20 दिसंबर। बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी शिक्षाविद दीपक यादव ने आज त्रिखा कालोनी, रघुवीर कालोनी, भाटिया कालोनी और सेक्टर 2 की समस्याओ को देखते हुए आज बल्लभगढ़ के विकास पुरुष विधायक पंo मूलचंद शर्मा से सेक्टर दो कार्यालय पर मुलाकात की। शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया की विधायक श्री मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त कालोनियों को सरकार से पास कराने पर पहले उनका धन्यवाद किया और कालोनियों में आ रही समस्याओ को दूर करने का लिए चर्चा की।शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया कि पहले इन कॉलोनियों में छोटी सीवर लाइन डाली हुई हैं और टाइल्स की पुरानी सड़के हैं जिनकी खस्ता हालत है। उन्होंने विधायक को अवगत कराया की मीठे पानी की भी समस्या आ रही है। उन्होंने विधायक श्री मूलचंद शर्मा से मांग की हैं की रघवीर,भाटिया और त्रिखा कालोनी में भी सिमेंट्ड सड़के और गलिया बनवाई जाये जैसे की विधानसभा की अन्य कालोनीनियो में बनी हुई हैं ।
समस्याओ को सुनने के बाद विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रघुवीर कालोनी, भाटिया कालोनी, त्रिखा कालोनी और कुछ पार्ट सेक्टर 2 का कुछ हिस्सा हे जिसमे बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सड़के बनवाई जाएगी।
विधायक मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रेली बल्लभगढ़ में की जाएगी जिसमे बल्लभगढ़ के आडोटोरियम का भी लोकार्पण करवाया जाएगा ।
इसी धन्यवाद रेली के माध्यम से उपरोक्त समस्याओ को दूर करणे के लिए घोषणाए करायी जाएगी और इस इलाके में ये सभी कार्य पूरे कराए जाएँगे| साथ में तेजपाल मास्टर, जगदीश मास्टर, पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज यादव, राजेंद्र शर्मा और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।