April 20, 2025

रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग गलत नहीं : भारत अशोक अरोड़ा

0
WhatsApp Image 2024-12-25 at 3.56.30 PM (1)
Spread the love

फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर को रेफर मुक्त बनाने की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों से धरने पर बैठे सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा को मुख्य सहयोगी बाबा रामकेवल. निश्चिन्त शर्मा, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी भारत अशोक अरोड़ा ने धरने पर बैठे समाज सेवियों का समर्थन करते हुए उनकी मांग को जायज बताया।

तीन दिन पहले सतीश चोपड़ा ने आंशिक भूख हड़ताल की शुरुवात की थी, जिस कड़ी मे कल वरिष्ठ महिला पत्रकार शालू तंवर भूख हड़ताल पर बैठी थी आज वरिष्ठ पत्रकार निश्चित शर्मा भूख हड़ताल पर है. भारत अशोक अरोड़ा ने कहा कि यह मांग आज की नहीं, बल्कि सतीश चोपड़ा और उनके साथियो बाबा रामकेवल व कई समाज सेवीयो के द्वारा लगातार उठाई जा रही है लगभग 40 लाख की आबादी वाले शहर में प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। ऐसे में आईसीयू की व्यवस्था न होने के चलते शहर के एकमात्र अस्पताल से उसको दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया जाता है। फरीदाबाद से दिल्ली मरीज को ले जाने में जहां अतिरिक्त खर्च, एम्बुलेंस चार्ज लगता है, वहीं अतिरिक्त समय भी बर्बाद होता है। अगर इस समय की बचत की जाए, तो कई मरीजों को जान न गंवानी पड़े। भारत अशोक अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा पहले भी शहर के बादशाह खान अस्पताल का नाम पहले नागरिक अस्पताल व उसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया था, यह बात पूर्व महापौर जी को नहीं भाअई तब आदरणीय मेयर साहब ने इसको लेकर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें मेयर साहब ने स्पष्ट लिखा था कि अटल बिहारी जी के नाम पर एक भव्य अस्पताल का निर्माण किया जाए, क्योंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर एक ऐसे सुंदर और हर तकनीक से लैस होने वाले अस्पताल का होना ही शोभा देता है न कि शहर के जर्जर पड़े बादशाह खान अस्पताल का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री जी के नाम को खराब न किया जाए। क्योंकि बीके अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और समस्याओं का अंबार है।

हालांकि इसके बाद सरकार ने छायंसा में स्थित गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज का नाम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया। जिसका लाभ भी आज लोगों को मिल रहा है। इसलिए फरीदाबाद को रेफर मुक्त करने की मांग कोई नई नहीं है और सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए इस मौके पर धरना स्थल पर समाजसेवी भारत भाटिया, विमल खंडेलवाल, व कई और गणमान्य समाज सेवी उपस्थित रहे।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *