April 20, 2025

फरीदाबाद में विप्र फाउंडेशन का भव्य आयोजन, संस्थापक सुशील ओझा का स्वागत

0
WhatsApp Image 2024-12-28 at 1.52.08 PM
Spread the love

फरीदाबाद। देश की अग्रणी ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन ने उद्योग नगरी फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा विशेष रूप से पधारे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने श्याम दरबार फरीदाबाद में श्याम भक्त राहुल शर्मा जी से आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में सुशील ओझा का स्वागत जोर-शोर से किया गया। स्वागत के लिए फरीदाबाद के जोशी परिवार, कैलाश शर्मा ,योगेश तिवारी, अमित सुरजगढिया, गोपाल भदानी, विमल खंडेलवाल जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा फरीदाबाद, मधुसूदन माटोलिया, पवन वशिष्ठ,पी.एल खंडेलवाल, एडवोकेट हिमांशु शर्मा और सीकर से आए धीरज जी शर्मा व समाज के वरिष्ठ विप्रजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट, राष्ट्रीय सचिव डॉ. रुचि चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष संजय वशिष्ठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, और राजगढ़ से मुकेश रामपुरा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए फरीदाबाद-बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, समाजसेवी भारत भूषण, उद्योगपति एवं वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, कार्यक्रम में शामिल हुए।

अजय गौड़ ने बताया कि विप्र फाउंडेशन का उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना, और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना है। उनके कार्य समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

सुशील जी ओझा का संदेश:
कार्यक्रम में सुशील ओझा ने कार्यकर्ताओं से फाउंडेशन की संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने फरीदाबाद में विप्र फाउंडेशन द्वारा नए प्रकल्पों और समाज हित के लिए किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने उपस्थित सभी आयोजकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन ब्राह्मण समाज को संगठित करने और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विप्र फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *