April 20, 2025

महाकुंभ 2025 के लिए फरीदाबाद से स्वयं सेवकों का जत्था 25 जनवरी 2025 को रवाना होग : राजेश भाटिया

0
IMG-20241229-WA0011
Spread the love

महाकुंभ को सफल बनाने हेतु फरीदाबाद की सभी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ

फरीदाबाद 29 दिसंबर 2024। वर्दीधारी स्वयंसेवी संगठन द्वारा संस्था के कार्यालय में प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें श्री सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ के अध्यक्ष महंत श्री स्वरूप बिहारी शरण उपस्थित रहे एवं फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे इस मीटिंग में महाकुंभ 2025 के नियमों को बताया गया जिस पर सभी संस्थाओं ने सहमति जताई।
श्री सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ के अध्यक्ष महंत श्री स्वरूप बिहारी शरण ने सभी संस्थाओं का मीटिंग में आने पर अभिनंदन किया व उन्होंने सभी को अधिक से अधिक सेवादार लाने का आग्रह किया एवं पिछले कुंभ में शिविर में हुई कमी के बारे में विचार विमर्श किया। जिसपर मीटिंग में उपस्थित संस्थाओं ने बताया कि, सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 की ओर से 15 से 20, श्री शक्ति सेवा दल मार्केट नंबर 1 की ओर से 15 से 20, भाटिया सेवक समाज नंबर 2 की ओर से 20 से 25 व श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक से 10 से 15 सेवादारों ने अपनी सेवा देने में समर्थन दिया है।

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि सभी संस्थाएं एकजुट होकर 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले प्रयागराज उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान करेगी।

श्री शक्ति सेवा दल के उप प्रधान परसोत माटा ने बताया की आगामी तीन-चार दिन के भीतर इस जत्थे का कमांडर नियुक्त किया जाएगा ताकि महाकुंभ मेले में अनुशासन व नियमों का पालन किया जा सके।

भाटिया सेवक समाज के प्रतिनिधि जनक भाटिया ने संस्था के प्रधान मोहन सिंह भाटिया की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक के सचिव शैलेंद्र गेरा व अकाउंटेंट दीपक नासवा ने प्रधान सुशील कुमार द्वारा सभी संस्थाओं के साथ एकजुट होकर अनुशासन व नियमों से चलने का आश्वासन दिया।

इस मीटिंग में प्रधान राजेश भाटिया के साथ श्री सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ से सुरेश पाल, श्री शक्ति सेवा दल के उप प्रधान प्रसोत माटा, श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक से सचिव शैलेंद्र गेरा, दीपक नासवा, भाटिया सेवक समाज से जनक भाटिया, फ्रेंड सोशल संगठन से बंसीलाल कुकरेजा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से अमर बजाज, संजीव ग्रोवर, विपिन भाटिया, विजय अरोड़ा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, राकेश खन्ना, भरत कपूर, रविंद्र गुलाटी, प्रेम बब्बर व संजय कुमार उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *