April 20, 2025

‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ राजेश भाटिया

0
1002048807
Spread the love

यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिया सम्मान

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी’ की डिग्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। डॉ राजेश भाटिया को यह सम्मान मिलने पर शहर के लोगों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि डॉ राजेश भाटिया पिछले कई वर्षाे से सामाजिक एवं धार्मिक कार्याे में अपनी अग्रणीय भागेदारी निभाते आ रहे है। यही कारण है कि वह मौजूदा समय में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान भी है और इन पदों पर रहते हुए एक तरफ जहां वह धार्मिक गतिविधियों में अपनी संपूर्ण भागेदारी निभाते है वहीं व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाते है। डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि मिलने पर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों व दुकानदारों ने उन्हेंं बधाई दी है और इस सम्मान को फरीदाबाद शहर के लिए गौरव का विषय बताया है। वहीं ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि यह सम्मान फरीदाबाद के लोगों के प्यार और आर्शीवाद की बदौलत उन्हें मिला है, वह तो केवल सेवाभाव से हर कार्य को करते है और आगे भी इसी सेवाभाव को लेकर वह निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। वह परमात्मा से यही प्रार्थना करते है कि आगे भी उन्हें ऐसे ही सामाजिक व धार्मिक कार्याे को करने की शक्ति प्रदान करे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *