New Delhi : हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए। प्रमोशनल कार्यक्रम में इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक भी मौजूद थे। फिल्म का यह प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के होटल द इंपीरियल में आयोजित किया गया। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के बारे में है, जो भारत का पहला हवाई हमला था।