March 1, 2025

इंश्योरेंसदेखो का तेज़ विस्तार: 92% की वृद्धि के साथ 99% भारतीय पिन कोड तक पहुंच बनाई

0
Insurance delho logo
Spread the love

बीमा सेवाओं को हर घर तक ले जाने के लक्ष्य के साथ, इंश्योरेंसदेखो अब 6 लाख गांवों तक पहुंचने और नए रोजगार अवसर पैदा करने की दिशा में बढ़ रहा है।

मार्च 2025: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म इंश्योरेंसदेखो ने आज अपने एजेंट नेटवर्क में जबरदस्त विस्तार की घोषणा की। पिछले एक साल में कंपनी ने 95,000 से ज्यादा नए एजेंट पार्टनर्स जोड़े, जिससे इसके पार्टनर नेटवर्क में 92% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर 2024 तक, कंपनी का एजेंट नेटवर्क 2,20,000 तक पहुंच गया।

इस तेज़ी से बढ़ते नेटवर्क के दम पर इंश्योरेंसदेखो ने भारत के 99% पिन कोड तक अपनी सेवाएं पहुंचा दी हैं। खास बात यह है कि इसके 86% एजेंट्स टियर-2 और टियर-3 शहरों में सक्रिय हैं, जिससे छोटे शहरों और कस्बों तक भी बीमा सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।

कंपनी का विस्तार खासतौर पर टियर-3 शहरों में देखने को मिला है, जैसे राजस्थान के सिकदर, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, नागालैंड के जुन्हेबोटो और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर। इसके अलावा, इंश्योरेंसदेखो ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और मिजोरम के सेरछिप जैसे देश के सबसे दूर-दराज़ के इलाकों तक भी अपनी पहुंच बनाई है। यह कंपनी के उस संकल्प को दर्शाता है, जिसके तहत वह हर व्यक्ति तक बीमा सेवाएं पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही है।

इंश्योरेंसदेखो के वाइस प्रेसिडेंट और बी2बी2सी हेड पंकज गोयनका ने इस उपलब्धि पर कहा, “हमारे एजेंट नेटवर्क का यह शानदार विस्तार देश के हर कोने तक बीमा पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के 99% पिन कोड तक पहुंच बनाकर, हम बीमा सेवाओं को अधिक सुलभ बना रहे हैं और उन समुदायों तक वित्तीय सुरक्षा पहुंचा रहे हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि हमारे उस संकल्प की है, जिसके तहत हम हर व्यक्ति और परिवार को भरोसेमंद बीमा समाधान देने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी प्रीमियम रन रेट में हुई वृद्धि भी इस दिशा में हमारे प्रयासों के प्रभाव को मजबूत करती है, जिससे हमें बीमा क्षेत्र में एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में पहचान मिल रही है।”

इंश्योरेंसदेखो एक टेक-फर्स्ट अप्रोच के तहत काम करता है और इसका प्लेटफॉर्म 49 बीमा कंपनियों की 720 से ज्यादा योजनाएं उपलब्ध कराता है, जिससे हर ग्राहक को अपनी जरूरत के अनुसार उपयुक्त बीमा पॉलिसी चुनने का विकल्प मिलता है। डिजिटल सेवाओं और सहज अनुभव की मदद से कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन को भी मजबूत किया है।

मार्च 2024 तक, इंश्योरेंसदेखो का वार्षिक प्रीमियम रन रेट बढ़कर 3,300 करोड़ रूपए हो गया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। कंपनी अब 6 लाख गांवों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, जिससे ग्रामीण भारत में नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें और वित्तीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

यह विस्तार सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि देशभर में व्यक्तियों और व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए है, ताकि बीमा हर किसी की पहुंच में आ सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *