April 18, 2025

गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में जुटा डा. अनिल मलिक सी.सै. स्कूल : डा. राजेश भाटिया

0
WhatsApp Image 2025-04-07 at 20.40.43
Spread the love

डा. अनिल मलिक की पुण्यतिथि पर हुआ हवन यज्ञ का आयोजन

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में संचालित डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संस्थापक डा. अनिल मलिक की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य पदाधिकारियों व अध्यापकों ने आहुति डालकर डा. अनिल मलिक को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि वर्षाे पूर्व डा. अनिल मलिक ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जो स्कूल रुपी पौधा रोपा था, आज वह वट वृक्ष बन गया है और इस स्कूल के माध्यम से हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर व उच्चतम स्तर की शिक्षा देने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही, यहां के अध्यापक बच्चों को सामाजिक, बौद्धिक व शैक्षणिक उच्चतम स्तर पर ज्ञान देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने डा. अनिल मलिक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को वह सभी मिलकर आगे बढ़ा रहे है और सपनों को साकार करने में जुटे है। इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया के साथ मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर व अध्यापकगण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चौहान, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, रेखा वाधवा, नीतू रहेजा, चाहत नागी, रजनी खस, अनु भाटिया, हर्षिता, प्रवेश भाटिया, मान्या रतड़ा, संदीप कौर, मोनिका, शोभा शर्मा, रेखा जोहरा, नीतू भाटिया, अशोक बैसला विकास शर्मा, गगन अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *