April 29, 2025

कैंडेरे ने लॉन्च किया लैब में बना डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ‘लुसिरा’; उभरते उद्योग की अपार संभावनाओं को साधने की तैयारी

0
WhatsApp Image 2025-04-29 at 2.23.16 PM
Spread the love

कंपनी ने अगले दो साल के लिए ओम्नीचैनल विस्तार की आक्रामक रणनीति बनाई

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025: कल्याण ज्वेलर्स के अधिग्रहण से पहले कैंडेरे को भारत के सबसे सफल ऑनलाइन फाइन ज्वेलरी प्लेटफॉर्म्स में से एक बनाने वाले डिजिटल ज्वेलरी पायोनियर रुपेश जैन अब एक नए साहसी उद्यम— लुसिरा, की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। यह एक आधुनिक लैब में विकसित डायमंड ज्वेलरी ब्रांड है, जो आज के जागरूक, डिज़ाइन-फॉरवर्ड कंज्यूमर के लिए तैयार किया गया है और फाइन ज्वेलरी के साथ जुड़ने के तरीके को बदलने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

लुसिरा ने खुद को “रिंग्स किंग” के रूप में स्थापित किया है, जो खासतौर पर प्रपोज़ल, शादियों, सालगिरह और व्यक्तिगत उपलब्धियों जैसे पलों को नियत डिज़ाइन और नैतिक चमक के साथ सेलिब्रेट करने पर केंद्रित है। यह ब्रांड एक सरल लेकिन शक्तिशाली सोच से जन्मा है कि लक्ज़री अर्थपूर्ण, व्यक्तिगत और जवाबदेह हो सकती है। लैटिन शब्द लुसेंट (Lucent) ( जिसका अर्थ है “चमकना”) से प्रेरित लुसिरा शुद्धता, चमक और जीवन के सबसे अनमोल क्षणों को उन मूल्यों से युक्त ज्वेलरी से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सौंदर्य के साथ-साथ सच्ची भावना को भी व्यक्त करती है। लुसिरा परंपरागत कारीगरी को अत्याधुनिक नवाचार के साथ जोड़ता है—एआई-आधारित पर्सनलाइजेशन, प्रमाणित लैब-ग्रोन डायमंड्स, और डिजिटल-फर्स्ट अनुभव के माध्यम से यह भरोसे और एंगेजमेंट को बढ़ावा देता है, वह भी एक ऐसे उद्योग में जो पारंपरिक रूप से अब तक अपारदर्शी और पहुंच से दूर ही रहा है।

लुसिरा का लॉन्च ऐसे समय में हो रहा है जब लैब-ग्रोन डायमंड्स भारत और वैश्विक स्तर पर फाइन ज्वेलरी उद्योग को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। ये डायमंड्स भौतिक, दिखने में और रासायनिक रूप से पारंपरिक माइन डायमंड्स के समान हैं—लेकिन उनके मुकाबले काफी कम लागत पर उपलब्ध हैं। आईजीआई, जीआईए, एसजीएल और हॉलमार्क से प्रमाणित लुसिरा डायमंड्स गुणवत्ता और पारदर्शिता की पूरी गारंटी देते हैं।

हर ज्वेलरी पीस को कुशल कारीगरों ने पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक डिज़ाइन की खूबसूरती से तैयार किया है—जो व्यक्ति की स्वतंत्र पसंद और जुड़ाव का जश्न मनाते हैं।

वर्तमान में लुसिरा की ज्वेलरी ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसकी देशव्यापी डिलीवरी की सुविधा है। जल्दी ही यह ब्रांड प्रमुख महानगरों में अपने फ्लैगशिप एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च करेगा, जिसके बाद भारत और वैश्विक बाजारों में आक्रामक रिटेल विस्तार की योजना है। एक चरणबद्ध ओम्नीचैनल रणनीति के तहत लुसिरा का लक्ष्य भारत का पहला ग्लोबल लैब-ग्रोन डायमंड लक्ज़री हाउस बनना है।

लुसिरा के संस्थापक, रुपेश जैन ने कहा: “हमारा विज़न एक ऐसा प्रीमियम, डिज़ाइन-आधारित फाइन ज्वेलरी डेस्टिनेशन बनाना है जो ऑनलाइन शुरू हो और खूबसूरती से क्यूरेट किए गए फिजिकल स्पेस तक विस्तार करें। एआई-आधारित कस्टमाइज़ेशन, वर्चुअल ट्राई-ऑन और सहज ई-कॉमर्स के ज़रिए हम डिजिटल रूप से खरीदारी के अभ्यस्त, मूल्य को महत्व देने वाले और अनुभव-केंद्रित उपभोक्ताओं तक पहुँच रहे हैं। हमारे फ्लैगशिप स्टोर्स इस विजन को साकार करेंगे, जहां टेक्नोलॉजी की सुविधा और टच की भावना का समन्वय होगा। जैसे-जैसे हम भारत और वैश्विक बाज़ारों में विस्तार करेंगे, हमारा उद्देश्य सरल है: लुसिरा को आधुनिक भारतीय लक्ज़री का पर्याय बनाना—जो व्यक्ति केंद्रित हो, उद्देश्यपूर्ण हो, और गर्व से भारतीय हो।”

लुसिरा तेजी से विकसित हो रहे ब्राइडल ज्वेलरी स्पेस में अपनी खास जगह बना रहा है, जिसमें सॉलिटेयर्स, कस्टम एंगेजमेंट रिंग्स, एटरनिटी बैंड्स और रोज़मर्रा में पहने जाने वाले कन्वर्टिबल पीसेज़ पर विशेष ध्यान है। ब्रांड ने पांच अनोखे सिग्नेचर डायमंड कट्स भी पेश किए हैं, जो लाइट, इमोशन और ब्रिलियंस को अधिकतम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये केवल अंगूठियाँ नहीं हैं—ये प्रेम के इज़हार हैं, उपलब्धियों के प्रतीक हैं, और नई पीढ़ी के लिए नए सिरे से परिभाषित विरासतें हैं।
जैन ने आगे कहा: “लुसिरा का उद्देश्य है भावनात्मक क्षणों को टाइमलेस डिज़ाइन और एथिकल ब्रिलियंस के साथ ऊंचा उठाना। हम केवल रिंग्स नहीं बना रहे, हम उनके अर्थ को नया रूप दे रहे हैं।”

लुसिरा रुपेश जैन के लिए सिर्फ एक नई शुरुआत नहीं है—यह फाइन ज्वेलरी के भविष्य की एक का विजन है, जिसमें इनोवेशन, एथिक्स और इमोशनल रेजोनंस का समन्वय है। भारत की मजबूत डायमंड मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएं और अनुकूल सरकारी नीतियाँ लुसिरा की योजनाओं को एक आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करती हैं। जैन मानते हैं कि भारत वैश्विक लैब-ग्रोन डायमंड मार्केट में एक अग्रणी सप्लायर और ब्रांड बिल्डर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *