खाण्डल विप्र सभा रजि फरीदाबाद के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

न्यूज़ फरीदाबाद : खांडल विप्र सभा रजि फरीदाबाद के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव सेक्टर 10 स्थित राजस्थान भवन में बहुत धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर प्रवीण बत्रा जोशी विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय अजय गौड़ दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का दुपट्टा एवं फूलमाला के द्वारा स्वागत किया गया। प्रवीण बत्रा जोशी अपने सारगर्भित संबोधन में भगवान परशुराम को तप, त्याग और शौर्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि, “भगवान परशुराम केवल एक युगपुरुष नहीं, बल्कि सनातन धर्म की प्रेरणा स्तंभ हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा, सत्य और धर्म की राह को जीवन में अपनाना चाहिए।
टिपर चंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में भगवान परशुराम को न्याय और कर्मशीलता का अवतार बताते हुए कहा कि, “परशुराम जी ने अपने जीवन में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और धर्म की स्थापना का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमें भी उनके आशीर्वाद से सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।
अजय गौड़ ने भगवान परशुराम को ज्ञान, वीरता और धर्म रक्षा के अप्रतिम आदर्श के रूप में नमन करते हुए कहा कि, “उनकी जीवन गाथा आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अडिग रहने और धर्म के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है।
विमल खण्डेलवाल ने बताया कि “कार्यक्रम में 90% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। हम सभी भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहेंगे।
हरीराम झुणझूनोदिया अध्यक्ष, कमल रिणवाँ महासचिव, धर्मेन्द्र बुढाढरा कोषाध्यक्ष, मधुसूदन माटोलिया निवर्तमान अध्यक्ष, अश्वनी पीपलवा उपाध्यक्ष, कमल सेवदा उपाध्यक्ष, विमल खण्डेलवाल संयुक्त सचिव, युवा अध्यक्ष समीर नवहाल, कार्यकारिणी सदस्य देवकरण पींपलवा, जगदीश गोवला, गिरिश बुढाढरा, उमाशंकर पींपलवा, तरुण चोटिया, सुशील चोटिया, आनन्द रिणवाँ, नारायण शर्मा, विमल सेवदा, पवन माटोलिया, अजय नवहाल, रवि रिणवाँ, विपिन पींपलवा, प्रमोद शर्मा, परमेश्वर माटोलिया, वेदप्रकाश चोटिया, प्रमोद चोटिया, उपेन्द्र शर्मा, सुमित नवहाल, पुजा माटोलिया एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।