April 22, 2025

आक्रोश रैली रचेगी इतिहास : ए. सी चौधरी

0
16
Spread the love

Faridabad News : 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ए. सी चौधरी ने रैली को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की । जिसमें उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली इतिहास रचेगी और भाजपा का पश्चम आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और यह लोग देश का बटवारा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके कार्यकाल में आज देश फिर जातिवाद की आग में झुलस रहा है। उन्होंने कड़े तेवर करते हुए कहा कि आज संविधान फिर दोबारा खतरे में है। यदि इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो इसके परिणाम घातक होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस आगामी चुनाव में आइना दिखा देगी। इस अवसर पर श्री चौधरी ने जन आक्रोश रैली में हजारों लोगों को लेकर पहुंचने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस फिर से एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है और जिसमे सभी की आस्था और विश्वास दोबारा से जुड़ने लगा है।

श्री चौधरी ने कहां की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कर्नाटक के साथ-साथ इस वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से विजय होकर कांग्रेस अपना पश्चम लहराएगी। इस मौके पर कुलदीप गुलाटी, भरत भाटिया, महेश झाम ,विनोद विरमानी , गांव की सरदारी मास्टर अयूब ,माधवपुर गांव से साहू खान , सिक्रोना से गुरुदत्त शर्मा ,जनकपुर से कुलदीप शर्मा, तेजेंदर खरबंदा , प्रधान आरडब्ल्यूए राजेश नागपाल, सुनील नागपाल, दौलतराम चड्डा प्रधान फ्रेंड्स सोशल वर्कर एसोसिएशन, शिवलाल कथूरिया ,इंद्र चावला ,जगदीश गुलाटी ,राजू आढ़ती , प्रताप सिंह चावला पूर्व पार्षद , होतु राम बहल के साथ सैकड़ों लोग इस बैठक में शामिल हुए

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *