Faridabad News : रक्तदान एक महान दान है, रक्तदान करने से अपने आप को भी एक शुकुन मिलता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को हर चार माह बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि देश में रक्त की जो कमी रहती है उसको पूरा किया जा सके। इस रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जो जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा। रक्त दान करने से हमारे शरीर को भी लाभ प्राप्त होता है। ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।
एनआईटी नंबर-5ए ब्लॉक स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में डेरा संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संयोजक मयंक पाल, मनोज अरोड़ा मौजूद रहे।