दादुपुर नहर पर सियासी तकरार, इनेलो विधानसभा में उठाएगी मुद्दा

0
1367
Spread the love
Spread the love

Kurukshetra News : दादूपुर नलवी नहर के मामले को लेकर आज इनेलो में प्रदर्शन किया अौर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया। इनेलो नेता अभय चौटाला अौर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता शाहाबाद में इकट्ठे हुए अौर एसडीएम को राजयपाल के नाम ज्ञापन भी दिया। अभय चौटाला ने कहा इस मुद्दे को लेकर इनेलो विधायक राज्यपाल से मिलेंगे और किसी भी हाल में दादुपुर नलवी नहर की प्रक्रिया डीनोटिफाई नहीं होने दी जाएगी। इस मुद्दे को विधानसभा मैं उठाया जाएगा और जरूरत हुई तो दिल्ली में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

चौटाला ने कहा कि दादूपुर नलवी नहर का सपना कांग्रेस का नहीं है बल्कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का है। इनेलो इस नहर को इस सरकार में ही बनवाकर छोड़ेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को तो आड़े हाथ लिया ही साथ ही बीजेपी के नेताओं को भी कोसा। इनेलो नेता ने एक सवाल के उत्तर में बताया कि जो नेता विकास का प्रोजेक्ट लेकर विदेश यात्रा कर रहे हैं उस पर कितना खर्चा हुआ और किसका हुआ। इन सभी मामलो को लेकर वे आने वाले विधानसभा सत्र में सवाल खड़े करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here