February 26, 2025

जैन समाज के प्रमुख लोग गृह मंत्री ‌ श्री राजनाथ सिंह से मिले

0
23
Spread the love

Faridabad News : जैन समाज के कुछ प्रमुख लोग, दीलिप गांधी (सांसद),‌ समाज रत्न सुभाष ओसवाल, मनोज जैन (युवा जैन समाज के राष्ट्रीय नेता), सुनील तांतेड, संजीव जैन (आल इंडिया जैन कौन्फरेंस सदस्य), अंशुल व‌ अरूण भाई,‌ राजनाथ सिंह (गृह मंत्री) से मिले और संथारा याचिका जिसकी सुनवाई 23 फरवरी 2018 को संसद भवन में हुई उसकी अनुशंसा जल्द ही प्रस्तुत हो ऐसा निवेदन किया। श्रीमान राजनाथ जी ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री जी से भी बात कर जल्द ही हमें सूचना देंगे और जैन समाज को आश्वासन दिया कि जल्द ही श्रमण संघ के आचार्य सम्राट परम पूज्य ‌डा. शिवमुनि जी महाराज के सुशिष्य प्रज्ञा महर्षि गुरू देव‌ श्री उदयमुनि जी का अभिग्रह पूर्ण होगा।

दिनांक 22 मई 2018 को उदय मुनि जी की तपस्या के 44 दिन हो चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *