हनीप्रीत को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

0
1184
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News :  39 दिन बाद हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत रामरहीम की बड़ी राजदार है। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को बुधवार को पंचकुला स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। करीब डेढ़ घंटी चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा पुलिस ने 14 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 6 दिन का पुलिस रिमांड दिया। हरियाणा पुलिस अब हनीप्रीत से रामरहीम के कई राज उगलवाने की कोशिश करेगा। इसके पहले मंगलवार को भी हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को इंटेरोगेट किया था। पुलिस ने हनीप्रीत से कई सवाल पूछे, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वकील का कहना है कि रात भर जेल में रहने के बाद हनीप्रीत डिप्रेशन में चली गई है।

हनीप्रीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी है।
25 अगस्त को राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत रोहतक तक अपने कथित पापा के साथ गई थी।
25 अगस्त की रात के बाद हनीप्रीत गायब थी।
39 दिन बाद पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को मोहाली के जीरकपुर में पटियाल रोड से गिरफ्तार किया था।
पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया था।
इससे पहले साध्वियों से रेप केस में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट राम रहीम को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई चुकी है।
28 अगस्त को सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने रोहतक जेल में राम रहीम को सजा सुनाई थी।
राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
बुधवार को रेप पीड़ित साध्वियों ने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर राम रहीम को 10-10 साल की बजाय उम्र कैद सजा की मांग की है।

हनीप्रीत की तरफ से वकील एस.के गर्ग नरवाना कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। बता दें कि गुरमीत सिंह की पैरवी भी एस.के गर्ग ही कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here