April 20, 2025

सौतेले पिता ने किया दो बेटियों के साथ दुष्कर्म

0
5
Spread the love

Sohana News : आज के कलयुग में रिश्तों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है। सोहना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक सौतेला पिता काफी समय से अपनी नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने कई बार बारी बारी दोनों बहनों के साथ डरा धमका कर रेप किया था।

जानकारी के अनुसार सोहना की फैंड्रस कॅालोनी में रोहताश नामक युवक अपने पिवार के साथ रहता है। वह अौर उसकी पत्नी मजदूरी का काम करते हैं। दोनों जब काम पर गए तो रोहताश वापिस घर आ गया अौर उस समय घर में उसकी दो बेटियां मौजूद थी। उसने बड़ी बेटी को सब्जी बनाने के लिए कहा अौर अन्य बच्चों को किसी काम से बाहर भेज दिया। इस दौरान उसने अपनी छोटी बेटी को जबरन कमरे में ले लिया अौर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब उसकी बड़ी बेटी ने देखाका तो उसने इसका विरोध किया। जब वह नहीं माना तो उसने पुलिस को फोन किया अौर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोहताश का कहना है कि वह शराब के नशे में था जिसके चलते उससे यह अपराध हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव घटाल का रहने वाला है व फिलहाल सोहना के फैंडस कॅालोनी में परिवार के साथ रह रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *