ट्रंप अपने शीर्ष सलाहकारों को भेजेंगे पाकिस्तान, आतंकवाद को देंगे कड़ा संदेश

0
1518
Spread the love
Spread the love

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शीर्ष राजनयिक तथा सैन्य सलाहकारों को इस माह के अंत में पाकिस्तान भेजेंगे, ताकि उसे आतंकवाद को पनाह देने को लेकर कड़ा संदेश दिया जा सके।

ट्रंप के इस्लामाबाद पर ‘‘अराजक तत्वों’’ को सुरक्षित पनाह देने का आरोप लगाने के कुछ हफ्ते बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की इस माह के अंत में पाकिस्तान के दौरे पर जाने की योजना है।

अमेरिकी और पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार टिलरसन के अलावा रक्षा मंत्री जिम मैटिस भी पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों द्वारा उनके दौरे के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार ट्रंप का यह कड़ा रुख पाकिस्तान को कड़ा संदेश है कि उसे जिहादी समूहों को अपना समर्थन बंद करना होगा।

ट्रंप ने अगस्त में अपने संदेश में कहा था, ‘‘हम पाकिस्तान को जहां अरबों डॉलर दे रहे हैं, वहीं वह उन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जिनसे हम लड़ रहे हैं।’’ ट्रंप के कड़ा रुख अपनाने का संकेत देने के छह हफ्ते बाद अब यह संकेत मिल रहा है कि दक्षिण एशिया में परिदृश्य बदल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here