ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मिठाई बांटी

0
1353
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक लोकसभा में सर्वसम्मति से पास होने पर आज भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर-9 में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर हरेन्द्र भड़ाना का भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा में मुंह मीठा कराया और बधाई दी। इस अवसर पर गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग का सम्मान करती है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ंसबका साथ सबका विकास ं नारे को हकीकत में बदल रहे है। इस मौके पर हरेन्द्र भड़ाना ने कहा कि पूरा ओबीसी वर्ग इस आयोग को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित उन सभी सांसदो का धन्यवाद करता है जिन्होनें इस आयोग के पारित करवाने में अपना पूरा सहयोग दिया। उन्होनें कहा कि इस आयोग के बनने से पिछड़े वर्गो का विकास तेजी से होगा। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि ओबीसी आयोग पिछड़े तबकों के उत्थान का माध्यम बनेगा। उन्होनें कहा कि पिछली सरकारों ने इस और कभी ध्यान नहीं दिया लेकिन भाजपा ने इस आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर मानों पिछड़ो का दिल जीत लिया। उन्होनें कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ों के लिए यह आयोग वरदान साबित होगा जिससे पिछड़े वर्ग की खुशहाली का रास्ता साफ होगा और देश भी तरक्की करेगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा,प्रदेश सहमीडिया प्रभारी प्रमोद पहलवान,मार्चा महामंत्री मनोज बलियान, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी,मनीष टोंगर,सचिव उदयपाल प्रजापति,हरीश खटाना,मनोज मीडिया प्रभारी,विकास कश्यप,कोषाध्यक्ष सुनील पांचाल,मण्डल अध्यक्ष मंजीत,कपिल,जगन्नाथ व महेश इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here