April 21, 2025

मलचलों ने युवतियों से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की फायरिंग

0
19
Spread the love

Panchkula News : शहर के नार्थ पार्क के बाहर देर रात कुछ बदमाशों ने कुछ युवतियों के साथ छेड़छाड़ की व उनके अपहरण करने की कोशिश भी की। ऐतराज जताने पर मनचलों ने बकायदा युवतियों के साथ आए युवकों की पिटाई की और उनको पिस्टल दिखाकर दराया धमकाया।

पंचकुला के नार्थ पार्क में अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंची चार युवतियों को कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ कर किडनैप करने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशो ने युवतियों के साथ आए युवकों की जोरदार पिटाई कर दी और उनको पिस्टल दिखाकर दराने धमने लगे।

पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। गौरतलब है कि चंडीमंदिर थाणे में ही पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है, लिहाजा किसी को थाने में आसानी से घुसने नहीं दिया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *