अपराध शाखा सेक्टर 30 ने लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
1811
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बल्लभगढ़ शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके मेन बाजार में गत दिनों जून के महीने में हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच टीम संदीप मोर ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन्होनें,,,,,

वारदात-1. लगभग 2 महीने पहले शहर के एक व्यापारी की लगातार तीन-चार दिन रेकी कर उसे लूटने की योजना बनाई थी इसके लिए आरोपियों ने एक मोटर साईकल पलवल से छीनी थी ताकि मोटर साईकल का पुलिस को पता न चल सके और योजना मुताबिक आरोपियों के एक साथी ने वारदात वाले दिन रेकी कि व उसके आने जाने के रास्ते बारे में बतलाया जो आरोपियों ने मौका देख कर अवैध हथियार के बल पर अपनी स्कूटी पर आ रहे व्यापारी को कट्टा दिखाकर रुकवा लिया व उसके हाथ से बैग छीन लिया जिसमें लगभग 75000 रुपये व मोबाइल फोन , व दुकान की चाबी व अन्य जरूरी कागजात थे जो आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थें। ,

वारदात-2. उन्होंने बताया कि इस वारदात से तीन-चार दिन पहले हमने फतेहपुर बिल्लोच के पास से एक टाटा ऐस ड्राइवर से अवैध हथियार दिखा कर उसे धमकी देकर 30000 रुपये लूट लिए थे जो आरोेपियों ने फरीदाबाद शहर में दो वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

सुलझाई गई वारदात
1. मुकदमा नंबर 590 दिनांक 11.06.2018 धारा 392,397 व 25-54-59 आर्म एक्ट थाना शहर बल्लभगढ़।

2. मुकदमा नंबर 274 दिनांक 06.06.18 धारा 392,506 थाना सदर बाल्लभगढ।

आरोपियों का अपराधिक विवरणः-

1. 550/18 धारा 379 आई.पी.सी थाना कैम्प पलवल
2. 230/18 धारा 392 आई.पी.सी थाना चांदहट पलवल
3. 432/18 धारा 148,149,307,379 आई.पी.सी थाना सदर पलवल

पुलिस कार्रवाई व पुलिस टीम:-

डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर निरीक्षक संदीप मोर व सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने दिन रात लगातार मेहनत करते हुए लुट करने वाले 3 नौजवान लड़कों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

1.कृष्ण पुत्र जगबीर सिंह गांव घोड़ी थाना चांदहट जिला पलवल।

2.अक्षय पुत्र चंदन गांव घोड़ी जिला पलवल।

3. राजीव पुत्र प्रकाश निवासी गांव थाना थाना कोसी कला जिला मथुरा यूपी।

इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पहले राजीव को मुकदमा न० 590 मे गिरफतार किया गया। आरोपी राजीव ने बताया कि लुट करने में उनके दो साथी कृष्ण व अक्षय भी है जिनको भी गिरफतार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राजीव हथाना गांव का रहने वाला है पहले भी थाना होडल जिला पलवल के लूट के मुकदमे में जेल जा चुका है। व अन्य आरोपी कृष्ण व अक्षय पर लूट स्नैचिंग चोरी इत्यादि के मुकदमे पहले दर्ज रजिस्टर है जो अदालत में विचाराधीन है। तीनों आरोपी आदतन अपराधी है

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 2 मोबाइल फोन एक मोटर साईकल अपाचे एक अवैध कट्टा और 11000 रुयये बरामद कर पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here