Faridabad News : बीती रात रात्रि जांच अभियान के दौरान अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने सूरजकुंड इलाके में शूटिंग रेंज के नजदीक से दो नाइजीरियन नागरिकों और एक कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस का नाका तोड़ कर भागने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी के साथ तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हेरोइन और एक लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
अपराध शाखा एनआईटी के प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि बीती रात वे अपनी टीम के साथ शूटिंग रेंज पर नाका लगा कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी उन्हें दिल्ली की तरफ से एक कैब तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी। जिस पर उन्होंने नाका टाइट करवाने के बाद कैब चालक को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने कैब की स्पीड बढ़ा दी और नाके को तोड़ कर भागने लगे। लेकिन उनकी टीम ने पीछा कर कैब पर सवार चालक और दो नाइजीरियन नागरिकों को दबोच लिया। पकड़े गए नाइजीरियन नागरिकों की पहचान छत्तरपुर, दिल्ली निवासी आईकेन्ना और एयोस्टीन के रूप में हुई है। जबकि चालक की पहचान दिल्ली निवासी यूसुफ सैफी अहमद के रूप में हुुई है। पुलिस ने नाइजीरियनों के कब्जे से 7.5 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक लाख रुपये बरामद किए है। बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।