April 21, 2025

सोनीपत की टीम ने जीती 21 हजार की कबड्डी

0
01 (7)
Spread the love

Faridabad News : इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है, आज भी इस खेल को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय माना जाता है। इस खेल के प्रति युवाओं में एक खासा उत्साह नजर आता है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इस खेल व इससे जुड़ी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाए, जिससे कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। श्री लाम्बा पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जवां में राष्ट्रीय जाट एकता मंच द्वारा आयोजित प्रो-कबड्डी टूर्नामैंट में बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करके उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डीसीपी लोकेंद्र सिंह मौजूद थे। इस दौरान श्री लाम्बा ने टॉस कराकर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया। इस प्रतियोगिता में गांव जवां, सोनीपत, मोहना, जाट एकता मंच, बहादुरगढ़, नोएडा, झज्जर, पलवल, सौंध, होडल, सोहना, फतेहपुर बिल्लौच, पृथला, बदरपुर, अटाली, मिडकौला, बुखारपुर, पन्हेडा, चांट सहित 38 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला जवां और सोनीपत की टीम के बीच खेला गया, जिसमें सोनीपत की टीम ने मुकाबला जीता। मुख्यातिथि रुपचंद लाम्बा ने सोनीपत की विजेता टीम को 21 हजार व द्वितीय स्थान पर रही गांव जवां की टीम को 11 हजार व तृतीय स्थान पर आई मोहना टीम को 7100 रुपए की राशि भेंट कर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रुपचंद लाम्बा ने कहा कि खेल वह माध्यम होते है, जिनसे आपसी दूरी कम होती है और भाईचारे की भावना को बल मिलता है परंतु वर्तमान भाजपा सरकार में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है, यही कारण है कि आज हमारे ग्रामीण आंचल में छुपी बेहतर प्रतिभाएं विलुप्त होती जा रही है, जबकि इनेलो सरकार ने सदैव ग्रामीण स्तर पर खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए थे, यही कारण है कि उस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में पदक जीतकर हरियाणा सहित देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश मेें इनेलो की सरकार बनने पर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध करवाए जाएंगे वहीं साथ ही साथ खेल स्टेडियम बनवाकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की जाएगी। इससे पूर्व प्रतियोगिता में पहुुंचने पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष वीरपाल धारीवाल व अन्य ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर श्री लाम्बा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कुलबीर चेयरमैन, नाहर सिंह धारीवाल, समयवीर लाम्बा, रणवीर पहलवान, पंकज सिंह, अमरदलाल, विक्रम मलिक, नरबीर सरपंच, बौहरे ठाकुर, संदीप कुमार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *