April 21, 2025

स्मार्ट सिटी को स्मार्ट और सेहतमंद बनाने में पेड़ काफी कारगर साबित हो सकते है : सुधा चौधरी

0
11
Spread the love
Faridabad News : हमें जीवन दायनी प्राण, वायु, आक्सीजन हमें पेड़-पौधों से ही मिलती है। पेड़-पौधे ही बारिश कराने में मददगार होते हैं। इसलिए सभी को पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनका पालन कर उन्हें पेड़ बनाना चाहिए। स्मार्ट सिटी को स्मार्ट और सेहतमंद बनाने पेड़ काफी कारगर साबित हो सकते है। यें बातें डिप्टी लेबर कमिशनर सुधा चौधरी ने सीकरी हाइवे स्थित विक्टोरा ऑटो Pvt. LTD.केे प्लांट में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधा लगाने के बाद अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमटेड के एमडी एच एस बांगा, वीपी एचआर अजय सोमवंशी ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। और विक्टोरा आटो प्राइवेट लिमटेड द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों के बारे जानकारी दी। इस मौके पर एच एस बांगा बताया की बदलते सामाजिक परिवेश में पर्यावरण के संवेदन शीलता जरुरी है.पौधा लगाने से पृथ्वी पर होती है हरियाली और जीवन में खुशहाली आती है. इस तरह के प्रयास से अन्य भी प्रेरित होते है. पौधा है जीवन का आधार सांसे हो न काम इसलिए अधिक संख्या पौधे लगाना जरुरी है। इसलिये विक्टोरा ऑटो पौधरोपण करना अपना पहला कर्तव्य समझती है। वीपी एचआर अजय सोमवंशी ने  बताया की आज यहाँ फाइक्स के 25 पौधे हाइवे किनारे लगाए गये है।  और इनकी देखभाल के लिये जाली भी लगाई जाएंगी। तांकि यह सही तरीके से पनप सके। इस मौके पर एएलसी हरीश शर्मा स्थानीय चौकी इंचार्ज कैलाश चंद भड़ाना, सरपंच अनिल चोकर सहित कई लोगों ने पौधारोपण किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *