साईधाम में बच्चों को कराई गई मॉकड्रिल

0
1216
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल में सोमवार को सीबीएसई नॉम्र्स के आधार पर बच्चों को मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया। जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से विषय विशेषज्ञ, आपदा प्रबंधन डा. एम पी सिंह पहुंचे और स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी एवं चिल्ड्रन सेफ्टी आदि विषयों पर सुरक्षा के उपाय बताए। आपदा की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा करना हमारा सबसे पहला नैतिक दायित्व है। विद्यार्थी जीवन ही सीखने की सही उम्र होती है। विद्यार्थी जीवन में प्रशिक्षण लेने के बाद हम अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी करने में सक्षम होते हैं। इसलिए आपदा प्रबंधन के साथ-साथ फायर सेफ्टी और चिल्ड्रन सेफ्टी के बारे में पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में हम अपनी एवं अपनों की सुरक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का मकसद जहां लोगों को जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना होता है कि आपदा की स्थिति में स्कूली बच्चे किस समन्वय के साथ काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली को लेकर प्रशासन की ओर से यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आपात स्थितियों में लोग संयम के साथ काम लेकर उनसे निपट सकें। इस अवसर पर डा. एम पी सिंह ने क्यूआरडी और फायर सेफ्टी टीम का गठन किया और बच्चों को आग बुझाने के तरीकों की जानकारी देकर अध्यापकों को साथ लेकर आग बुझाने का पूर्वाभ्यास कराया। इस अवसर पर साईधाम के चेयरमैन, नीरज शर्मा, विकास मल्होत्रा, प्रिंसीपल बीनू शर्मा सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here