April 21, 2025

भाजपा नेता की गुंडागर्दी से जनता त्रस्त: धर्मबीर भड़ाना

0
11
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के आप पार्टी के नेता धर्मबीर भडाना ने एक प्रैस वार्ता के दौरान यह सनसनीखेज आरोप लगाये उन्होने बताया कि बडखल विधानसभा के लकडपुर मे भाजपा नेता गजेन्द्र लाला और उसके गुर्गे सरकारी पानी की लोगों से अवैध वसूली करते है जो पैसे नही देता उससे इनके गुंडे मारपीट और उनकी महिलाओं से बदतमीजी करते है इस काम मे स्थानीय विधायक का भाई उसके साथ है अभी इसी विषय मे गजेन्द्र लाला ने महिलाओं से मारपीट की जिसे टीवी चैनलो ने दिखाया गुंडो ने ना केवल मारपीट की बल्कि महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी किया।इस आशय कि शिकायत सूरजकुंड थाने मे की परन्तु सरकार के दबाव मे कोई कारवाई नही हुई। उन्होने आगे आरोप लगाया कि नगर निगम की मिली भगत से इस क्षेत्र (अनखीर, अनंगपुर, लकड़पुर) मे लगभग 200 अवैध बोर वेल चल रहे हैं जो पानी की कालाबाजारी करते है जिसमे उनको स्थानीय विधायक.पुलिस प्रशासन और नगर निगम का सहयोग प्राप्त है। पहले ये काम एक कांग्रेस के मंत्री के लोग करते थे, अब बीजेपी नेता कर रहे हैं।धर्मबीर भड़ाना ने तत्काल पानी की कालाबाजारी बंद करने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कडी कारवाई की मांग की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *