बूढ़ी तीज पर हरियाणा स्टाईल कबड्डी का आयोजन

0
1393
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बूढ़ी तीज के मौके पर पृथला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्टाईल कब्बडी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि युवा नेता जयवीर भड़ाना जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भगत जी बदरपुर व इन्द्रवीर उपस्थित थे। इस अवसर पर जयवीर भड़ाना, भगत जी बदरपुरव इन्द्रवीर पृथला ने दो टीमों के कप्तानों का हाथ मिलवाकर कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व यूपी के टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर जयवीर भड़ाना ने कहा कि कब्बडी ग्रामीण खेलों की पहचान है। उन्होनें कहा कि मुझे यह देखकर खुशी है कि इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आए है इससे यह प्रतीत होता है कि यह खेल आज भी लोकप्रिया है। उन्होनें कहा कि खेल भावना से खेलें। खेल खेलने से स्वास्थय बढ़िया रहता है। सभी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी उतना ही महत्व दे जितना पढ़ाई को देते है। उन्होनें कहा कि खेल में हार जीत काई मायने नहीं रखती,हारने वाली टीम भी जीतने वाली टीम के बराबर होती है। उन्होनें कहा कि खेल से आसपी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर पहला ईनाम 1 लाख 51 हजार रूपये तथा दूसरा ईनाम 1 लाख रूपये रखा गया। इस मौके पर इन्द्रवीर, लूकरी सरपंच ग्राम पंचायत पृथला, डीएसपी पलवल अभिमन्यू, सुन्दर सरपंच दूधौला, विजेन्द्र चेयरमेन, राजपाल पूर्व थानेदार, तेजन दलाल, तेजपाल डाक्टर, गोविन्द ब्लॉक मैम्बर, राजू तेवतिया सहित समस्त ग्रामवासी पृथला मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here