April 21, 2025

धर्म रक्षा के लिए 11 सौ लोगों ने ओम ध्वज धारण किया

0
23
Spread the love

Faridabad News : हिन्दू धर्म की रक्षा करने व एक-दूसरे के बीच हिन्दुत्व की भावना को प्रबल करने का संकल्प लेकर 11 सौ लोगों ने आज ओम ध्वज धारण किया। ओम ध्वज धारण कार्यक्रम का आयोजन देव सेना द्वारा बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में देव सेना के संस्थापक एवं डासना मठ के संचालक महामण्डलेश्वर यति नरसिंघा नंद मुख्य अतिथि व वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा तथा विधायक मूलचंद शर्मा बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। तय कार्यक्रम अनुसार सुबह आठ से साढ़े आठ बजे तक ओम ध्वज ब्रजभूषण सैनी व गौरव शर्मा के नेतृत्व में वितरित किए गए तथा 11 से 11.30 बजे के बीच सभी 11 सौ लोगों ने अपने-अपने घरों पर ओम ध्वज लगाया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा ने कहा कि आज हर कोई हिन्दु वोट बैंक को सीढ़ी बनाकर राजनीति के चरम पर पहुंचना चाह रहा है और हिन्दू को एकजुट करने के संदर्भ में कोई भी पहल नहीं कर रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हिन्दू धर्म को बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों में जागृति पैदा की जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव सेना के संस्थापक एवं डासना मठ के संचालक महामण्डलेश्वर यति नरसिंघा नंद ने चिंता जताई है कि आजादी के वक्त देश में मुस्लिम जनसंख्या सात प्रतिशत थी जबकि हिन्दू जनसंख्या 91 प्रतिशत के करीब थी। आज मुस्लिम जनसंख्या अधिकारिक तौर पर बढ़कर 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है और हिन्दू की जनसंख्या निरन्तर घटी है। देश में मुस्लिम जनसंख्या के बढ़ने से एक बड़ी समस्या पैदा होती जा रही है और गृह युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुओं को अपनी असीमता बचाना भारी पड़ रहा है और अगर यही हालात रहे तो एक दिन यह देश मुस्लिमों के आधीन हो जाएगा और हिन्दुओं को पैर रखने के लिए कोई जगह शेष नहीं बचेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *