Faridabad News : ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर-46 सेवा केन्द्र पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन आरडब्लूए सेक्टर-46 के प्रधान राजसिंह बैंसला,सचिव टी.आर गुगलनी व ब्रहमाकुमारीज सेक्टर-46 की प्रभारी बी.के मधु ने दीप प्रज्जवलन द्वारा झांकियों का उदघाटन किया। इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर सुन्दर नृत्य व नाटक द्वारा सब दर्शको का मन मोह लिया। इस मौके पर बह्रकुमारी सेक्टर-46 सेवा केन्द्र की प्रभारी बी.के मधु ने कहा कि श्रीकृष्ण 16 कला सम्पूर्ण, सर्वगुण संपन्न, सम्पूर्ण र्निविकार,मर्यादा पुरूषोत्तम अंहिसक थे। उन्होनें यह गुण निराकार परमात्मा से योग लगाकर ग्रहण किए थे। परमात्मा अजन्मा, ज्योति बिन्दू, गुणो का सागर है। हमें भी उनके साथ कनेक्शन जोड़कर श्रीकृष्ण के समान बनना है और इस धरा पर राम राज्य लाना है। उन्होनें सबको श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बहुत बहुत बधार्द दी। इस अवसर पर राजसिंह बैसला ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ही प्रत्येक मानव के जीवन के लिए प्रेरणा स्तोत्र है। उन्होनें कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं से राक्षसो का वध कर लोगों को दुखों से छुटकारा दिलाया और उनके जीवन को खुशहाल बनाया।
Home Breaking News ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-46 में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव