Faridabad News : हरियाणा बिजली विभाग की चेयरमैन बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचीं भाजपा नेत्री आशा हुड्डा का आज फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया। इसके पहले सुबोध अपने समर्थकों संग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने आशा हुड्डा का स्वागत करते हुए एक बड़े काफिले के साथ फरीदाबाद पहुंचे। भाजपा नेत्री आशा हुड्डा जो अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ हैं और वर्तमान समय में फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहतीं हैं। आशा हुड्डा दो बार रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुकी हैं। आशा हुड्डा हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के साथ साथ एक समाजसेवी भी हैं जिनका कहना है पार्टी ने मेरी समाजसेवा और पार्टी में दिए गए कई दशकों के योगदान को देखते। हुए मुझे चेयरमैन का पद सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की शुभलेश मलिक, जया, सिब्बी भाटी ने भी आशा हुड्डा का जोरदार किया। इस अवसर पर कल्लू, बाबा, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना आदि मौजूद थे।