April 22, 2025

बालाजी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
1
Spread the love

Faridabad News, 9 Sep 2018 : मलेरना रोड़, बल्लबगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ करभाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी को दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग (कक्षा छठी से आठवीं) तथा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा नौवीं से बारहवीं) में बांटा गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कला से संबंधित चार्ट एवं मॉडल जैसे जल ऊर्जा, वर्षाजल संचयन, प्रकृति में जल चक्र, पवनचक्की, विद्युत सर्किट, ज्वालामुखी, स्मार्ट सिटी, इलैक्ट्रोमेग्नेटिक इफैक्ट, इलैक्ट्रोमेग्नेटिक इण्डक्शन, ब्रह्माण्डीय परिवर्तन, शारीरिक एवं रासायनिक परिवर्तन, विद्युत घंटी, केले का डीएनए अलग करना, अम्लीय कुंजिका, एयर कूलर, वायु प्रदूषण, पानी का विद्युतीयकरण, त्रिकोणमितिय सूत्र खोजक, 3डी होलोग्राम, गणेश प्रतिमा एवं विभिन्न प्रकार के फोटोफ्रेम, फूलदान व वॉल हैंगिंग इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इस प्रदर्शनी का विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य डा.राजकिशोर सिंह नेगी ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गए मॉडल एवं चार्ट से संबंधित प्रश्र भी पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए भिन्न-भिन्न मॉडल को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य जयपाल सिंह व शिक्षिकाए नीतू अग्रवाल तथा अंशु गेरा निर्णायक मंडल में थे। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा बनाए गए चार्ट, मॉडल व कलाकृति का गहनता से निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान त्रिकोणमितिय सूत्र खोजक बनाने वाले कक्षा दसवीं के छात्र राहुल, अनूप, विवेक, शिवम व पंकज को मिला जबकि दूसरा स्थान बारहवीं के छात्र शिव कुमार व सोहेल खान को इलैक्ट्रोमेग्नेटिक इण्डक्शन बनाने के लिए मिला। इसके अलावा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान गणेश प्रतिमा बनाने वाले कक्षा सातवीं के छात्र लव को मिला जबकि दूसरा स्थान कक्षा आठवीं की छात्रा कोमल को वर्षा जल संचयन का मॉडल बनाने के लिए मिला। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती दीपमाला सिंह व प्रबंधन समिति के सदस्य रवीन्द्र सिंह तथा शिक्षकगण मुकेश, दिनेश कुमार, कुलदीप, रंगनाथ दूबे, देवराज, रिंकी वत्स, कुमारी रितु फौजदार,ज्योति शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *