April 21, 2025

अभिनेत्रियां पहले तो मर्दों के साथ सोती हैं, फिर रोती हैं

0
37
Spread the love

Mumbai News : हमारे देश में महिलाये के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण की घटनाये आये दिन होती रहती हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नही हैं, कई अभिनेत्रियों ने खुद ये माना हैं की वो भी इनका शिकार हो चुकी हैं।

बॉलीवुड में शोषण की बात कहने वाले सितारों पर हेट स्टोरी एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने जोरदार हमला बोला है। भैरवी ने ट्विटर पर लिखा- ‘ये काफी दिलचस्प कि काम पाने के लिए एक्ट्रेस पहले खुद सोती हैं (सोने वाली बात से नकारा नहीं जा सकता), फिर फेमस हो जाती हैं, और 10 साल बाद अचानक कहती हैं कि उनका शोषण हुआ था।‘

‘सोशल मीडिया को पुलिस बना दिया है’
भैरवी आगे लिखती हैं कि ‘आजकल सोशल मीडिया को पुलिस बना दिया गया है, महिलाएं भूल जाती हैं कि सोशल मीडिया के अलावा पुलिस नाम की भी चीज होती है।‘

भैरवी गोस्वामी कौन है?
भैरवी गोस्‍वामी अभिनेत्री, टीवी होस्‍ट, एनिमल एक्टिविस्‍ट हैं और खुलेआम खुद को सेक्‍स गॉडेस कहती हैं।

भैरवी को घुड़सवारी का शौक
भैरवी को जानवरों से बहुत प्‍यार है और एनिमल एक्टिविस्‍ट भी हैं। उन्‍हें घुड़सवारी बहुत पसंद है।

भेजा फ्राई’…पहली बॉलीवुड फिल्‍म
सागर बेलारी की फिल्‍म ‘भेजा फ्राई’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्‍म थी। इसके बाद उन्‍होंने ए‍नीमेटेड फिल्‍म ‘माई फ्रेंड गणेशा 2’ में काम किया। ‘मिस्‍टर भट्टी ऑन छुट्टी’ में भैरवी ने एक ग्‍लैमरस लड़की का किरदार निभाया था। उन्‍होंने ‘कच्‍चा लिंबू’ में एक स्‍कूल टीचर का किरदार निभाने के लिए अपने ग्‍लैमरस रूप को छोड़ा। भैरवी ने कुमार गौरव के साथ ‘माई डैडी स्‍ट्रॉन्‍गेस्‍ट’ में भी काम किया। यह दुनिया की पहली बच्‍चों की साइलेंट फिल्‍म थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *