Faridabad News, 22 Sep 2018 : पार्षद हेमा कैलाश बैसला व उनके पिता कैलाश के साथ आवासीय सुधार मंडल के पदाधिकारी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। पार्षद हेमा कैलाश बैसला व मंडल पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि कॉलोनी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो विकास कार्यों को रुकवाने के लिए भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
पार्षद ने बताया कि कॉलोनी में सभी विकास कार्य 70 अनुपात 30 के हिसाब से पब्लिक पार्टनरशिप में विकास कार्य चल रहे हैं, जो निर्बाध चलते रहने चाहिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन फील्ड में 91 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों के लिए सरकारी कोष से रुपया दिलाने का वायदा किया। साथ ही एनएचपीसी अंडरपास में जलभराव की समस्या को दूर करने का भी समाधान करने की बात कही। इस मौके पर मंडल के संरक्षक विक्की भड़ाना, अध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा, महासचिव आदित्य शर्मा, एमके वर्मा, प्रमोद, सुभाष अरोड़ा, भूप सिंह, नीरज कंसल, राजीव तुलसी, विजय शर्मा, कुलदीप सिंह, दिनेश तनेजा मौजूद थे।