युवा आगाज़ ने पानी की कमी, गंदे बाथरूम और पंखों की समस्या को लेकर नेहरू कॉलेज में किया प्रदर्शन

0
1210
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2018 : आज युवा आगाज़ संगठन ने छात्र नेता अजय डागर के नेतृत्व में कॉलेज में छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया कॉलेज में छात्रों के बीच सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की कमी को लेकर आ रही है फरीदाबाद का सबसे बड़ा कॉलेज होने के बावजूद भी नेहरू कॉलेज में पीने के पानी की सही व्यवस्था नहीं है कॉलेज के छात्रों को पानी पीने के लिए कॉलेज से बाहर जाना पड़ता है और पैसे लेकर पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है जिससे सभी छात्रों में रोष है वहीं कॉलेज के सभी शौचालय बिल्कुल गंदे पड़े हुए हैं और उन में दुर्गंध फैली हुई है जिससे छात्र परेशानी का सामना कर रहे हैं वहीं छात्रों का कहना है कि कॉलेज के क्लासों में पंखे होने के बावजूद वह खराब पड़े हैं और छात्रों को गर्मी में का सामना करना पड़ रहा है इन समस्याओं को लेकर आज युवा आगाज ने नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल रूम के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे को लेकर को लेकर प्रिंसिपल रूम के बाहर ही बैठ गए छात्रों का आक्रोश बढ़ाता हुआ देख प्रिंसिपल रूम से डीपी विमल गौतम सर बाहर आए और उन्होंने छात्रों से कहा कि आज प्रिंसिपल मेडम छुट्टी पर है लेकिन मैं फिर भी आपकी मांगों का समर्थन करता हूं और कल प्रिंसिपल मैडम से बात करके आप की सारी मांगे पूरी की जाएंगे और कल आप का प्रतिनिधिमंडल भी कि मुलाकात हुई प्रिंसिपल से कराई जाएगी वही छात्र नेता अजय डागर ने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर छात्रों की समस्याएं नहीं सुनी गई तो हम कॉलेज परिसर में ही आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे और जब तक नहीं उठेंगे जब तक इन समस्याओं का निवारण नहीं हो जाएगा।

इस मोके पर संजीव अत्री, हर्ष, विक्की, कुलदीप डगर, तरुण, दीपक, आर्यन, पिंटू, गौरव, जय, सोनू, अंकित, मनीषा, दीपांशी, प्रिया, पूजा, ज्योति, साहिल, अर्जुन सैनी, चंद्रपाल, सुनील सैनी, मनोज, अमर आदि छात्र मोजूद रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here