April 21, 2025

स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली रैली

0
16
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2018 : तिगांव के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनएसएस यूनिट ने पॉलिथीन के बढ़ते दुष्प्रभावों व स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने शिरकत की। भाजपा नेता राजेश नागर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान पॉलीथीन भगाओ-पर्यावरण बचाओं के तहत चलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अंग्रेजी प्रवक्ता सुनील नागर, विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन चौधरी ने नागर का बुक्के देकर स्वागत किया।
एनएसएस वॉलेंटियर्स, गांव के गणमान्य लोग रैली के साथ विद्यालय से चले लड़कियों के स्कूल से होते हुए तिगांव सब्जी मण्डी पहुंचे। वहां जाकर राजेश नागर ने सभी ग्राहकों को जूट के और कपड़े के थैले देकर लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की अपील की। एनएसएस अधिकारी सुनील नागर ने सभी लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। यह जन जागरण रैली पाराशर गली से होते हुए कौराली मोड़ पहुंची और वहां से विद्यालय वापस लौटी। कार्यक्रम में कर्मवीर अधाना, अमन नागर, सुन्दर नागर, सतप्रकाश, आजाद नागर, बाबू नागर, विनोद नागर, विद्यालय अध्यापक हंसराज, योगिन्द्र नागर, जयपाल रावत, हरविन्द्र यादव, जितेन्द्र शास्त्री, कैलाश चन्द्रा, श्रीमती मीना रावत, मोनिका सांगवान, रितू वर्मा, पूनम शर्मा, पुष्पा रानी, सुनीता यादव, अनिता शर्मा, संतोष कुमारी आदि मौजूद थे। विद्यालय पहुंचकर भाजपा नेता राजेश नागर ने सभी स्वयंसेवकों व अध्यापकों को थैले वितरित किए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *