February 25, 2025

हनीप्रीत का बड़ा खुलासा, मोबाइल और लैपटॉप विपासना के पास

0
6
Spread the love

Sirsa News : एसआईटी टीम की पूछताछ में हनीप्रीत ने बड़ा खुलासा किया है। उसने जांच एजेंसी को बताया कि उसके पास एक मोबाइल और लैपटॉप था, जिसे पंचकूला की घटना के बाद डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसा को सौंप दिया था।

उसने एसआईटी को बताया कि 26 अगस्त को ही सिरसा डेरे में मोबाइल व लैपटॉप विपासना को दे दिया था। इसके अलावा विपासना के पास हनीप्रीत की डायरी मौजूद है, जिसमें डेरे से जुडी घटनाओं और लेन देन का ब्यौरा मौजूद है। पुलिस की मानें तो पंचकूला में हिंसा और आगजनी का राज मोबाइल और लैपटॉप में दफन है।

इससे पहले पुलिस ने पंचकूला में हुई हिंसा के संबंध में अदालत के समक्ष दलील रखी कि लैपटॉप और मोबाइल के जरिए पैसे के लेन-देन, 25 अगस्त के उपद्रव की योजना, नक्शे, मेंबरों की ड्यूटियां व इसके अलावा कई अहम साजिश रची गई थी। एेसे में अब एक बार फिर पुलिस हनीप्रीत की रिमांड आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट में मोबाइल और लैपटॉप को आधार बनाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *