सलमान खान और मनीष पॉल की ये जुगलबंदी भूल से भी आप मिस नहीं कर पाएंगे 

0
1684
Spread the love
Spread the love
New Delhi News, 27 Sep 2018 : सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर ‘लवयात्रि’ की स्टारकास्ट ने हाल ही में मूवी का प्रमोशन किया. इस मौके पर जीजा आयुष शर्मा की फिल्म को प्रमोट करने खुद सलमान खान पहुंचे।
सलमान ने खास अंदाज में एंट्री की और श्वो के मंच पर खूब धमाल मचाया। सलमान के साथ आयुष भी ‘लवयात्रि’ फिल्म के गानों पर सभी ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए. सलमान के साथ विशाल डडलानी और मनीष पॉल ने भी जबरदस्त डांस किया।
बॉलीवुड अभिनेता और स्टार होस्ट, मनीष पॉल को हाल ही में सलमान खान के साथ कुछ ही दिन पहले समाप्त हुए दा-बंग टूर के दौरान स्टेज पर धमाल मचाते देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस धमाकेदार एंकर ने बॉलीवुड के भाईजान के साथ एक सौर्हादपूर्ण साझेदारी की है। मनीष बॉलीवुड के कुछ ऐसे लोगों में से है, जो सलमान खान के काफी करीब है। इन दोनों ने शुरूआत में ही काफी हिट परफॉर्मेंस दी क्योंकि सलामान ने मनीष के काम को बेहद मनोरंजक पाया और धीरे-धीरे दोनों के बीच एक मजबूत जुगलबंदी बनी, जो उनकी पेशेवर सीमाओं से परे चली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here