फरीदाबाद में खुला नाजीर फूड रेस्टोरेंट

0
2340
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2018 : फरीदाबाद शहर के क्राउन प्लाजा मॉल में एक प्रेसकॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमे नाजीर फूड्स के सस्थापक हाजी आफताब अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने स्वादिष्ट खाने के स्वाद से लोगो का दिल जितने वाले नजीर फूड्स ने अपना सत्तइसवां आउटलेट फरीदाबाद के क्राउन प्लाजा मॉल में खोला है। इस अवसर पर उन्होंने अपने चार दशकों से अधिक अवधि की लंबी यात्रा से पत्रकारों को रूबरू कराया । उन्होंने बताया कि 1975 में पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर में एक छोटे से टेक आउट आउटलेट के रूप में नजीर फूड्स की शुरुआत की गई । लगभग 43 वर्षों की अवधि में नजीर फूड्स दिल्ली एनसीआर में एक बड़ी खाद्य श्रृंखला और परिवारिक रेस्टोरेंट्स के लिए अत्यधिक मशहूर हो गया । नजीर फूड्स के एमडी इमरान अहमद ने बताया कि यह कॉरपोरेट कुलिनरी क्रूज़ पूरे भारत में विस्तार करेगा । उन्होंने बताया कि नजीर फूड्स का उद्देश्य है सबसे अच्छे तरीकों की मेजबानी करना एवं स्वादिष्ट व्यंजनों से लोगों को अपने साथ जोड़े रखना। उन्होंने यह भी कहा कि साफ सफाई एवं शुद्धता के साथ नजीर फूड्स लोगों को समय-समय पर फरीदाबाद में अपनी अलग पहचान बनाएगा । नजीर फूड्स के डायरेक्टर कलम कुरेशी ने बताया कि हमारे यहां 100 से ज्यादा मुगलई और नॉर्थ इंडिया व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसमें प्रमुखता अफगानी चिकन, चिकन टकाटक, मटन निहारी, चिकन लॉलीपॉप, लेमन टॉयज आदि है । इस अवसर पर नजीर फूड्स के जनरल मैनेजर नरेश शुक्ला ने बताया की क्वालिटी क्वांटिटी और रेटों मोटो के साथ नजीर फूड्स अपने ग्राहकों की सेवा में पिछले कई वर्षों से लगे हुए हैं । साथ ही नजीर फूड्स के जायकों का मजा फ्री होम डिलीवरी के साथ हुई लिया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह नजीर फूड्स ने दिल्ली में अपनी पहचान बनाई है उसी प्रकार हम फरीदाबाद में भी अपनी अलग छाप बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here