Faridabad News, 28 Sep 2018 : शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शुक्रवार को गांधी कॉलोनी चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। टीम बड़खल विधानसभा संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, ग्रामीण अध्यक्ष विजय गुर्जर, शहरी अध्यक्ष सरदार तेजवंत सिंह, महासचिव डीएस चावला, जोगिंदर चंदीला, सुनील पंडित, सचिन नागपाल, पंकज मल्होत्रा, मनीष चंदेला, करतार भडाना, शिवम व अमित सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर पुष्पमाला अर्जित की। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आजादी एवं स्वतंत्रता में जो योगदान उन्होंने दिया है, वह अतुल्य है अकल्पनीय है जिसके हम सदैव ऋणी रहेंगे। अपने जीवन के अल्पकाल में जिस प्रकार से उन्होंने बड़ा कारनामा करके दिखाया वो आज की युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। उनके प्रयासों से ही आज हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं। अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। जिसके चलते उन्होंने लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर भारत की आज़ादी के लिये नौजवान भारत सभा की स्थापना की। भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर 17 दिसम्बर 1928 को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज़ अधिकारी जे. पी. सांडर्स को मारा था। इस कार्रवाई में क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद ने उनकी पूरी सहायता की थी। क्रान्तिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर भगत सिंह ने वर्तमान नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेण्ट्रल एसेम्बली के सभागार संसद भवन में 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेज़ सरकार को जगाने के लिये बम और पर्चे फेंके थे। बम फेंकने के बाद वहीं पर दोनों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। जिसके फलस्वरूप इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया।