रामलीला की तैयारियां अपने आखिरी चरम पर

Faridabad News, 28 Sep 2018 : शहर की सुप्रसिद्ध व सबसे पुरानी विजय रामलीला कमेटी पिछले 2 महीने से जुटी हुई है मरियादा पुरषोतम भगवान श्री राम की लीला के भव्य मंचन की तैयारियों में। कमेटी के निर्देशक सिरिंद्र सरार्फ व अशोक नागपाल ने बताया कि इस बार कई नए दृश्य रामायण मंचन में जोड़े गए हैं और रिहर्सल्स अपने आखिरी चरम पर हैं। आज से फाइनल स्टेज रिहर्सल शुरू की जानी है। चेयरमैन सुनील कपूर कार्यक्रम के शुभारम्भ को शानदार और सफल बनाने के लिए शहर के गणमान्य व्यक्तियों और जान मानी हस्तियों को न्योता बांटने में व्यस्त है। महासचिव सौरभ कुमार ने बताया कि सभी मेम्बर्स देर रात तक कमेटी में ही रुक कर मंच पर पर्दे लगाने का काम कर रहे हैं। 40 फुट के भव्य मंच को लीला के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा सीन सीनरी पर जोरो शोरो से काम चल रहा है। कमेटी ने करीब 1 लाख रुपये का रावण के दरबार का सेटअप उत्तर प्रदेश के फाइबर पर नकाशी करने वाले कारीगरों से बनवाया है। यही नहीं हनुमान जी की उड़ान के लिये भी नई तकनीक से मशीनरी तैयार की जा रही है। कुछ इस तरह युवा पीढ़ी जुटी है धर्म को लीलाओं के मंचन से सुरक्षित रखने में।