Faridabad News, 29 Sep 2018 : श्रीमान पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व DCP Crime लोकेंद्र जी के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के asi सुरेश मलिक, asi विनोद, hc अमित, hc सन्दीप, ct अनिल, Ct विकास, ct अमित ने कार्य करते के साथ हुये दो अपराधियो को (जान से मारने व अवैध हथियारों के साथ फोटो को social मीडिया में वायरल कर इलाके में अपनी दाददगिरी चलाने ) अवैध हथियारों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।
Two Accused
1. Rohit s/o hetram r/o village tappa bilochpur PS Hasanpur Palwal
Hall village Atmatpur Faridabad
2. Lalit s/o Bijender r/o village Mirzapur Faridabad
Have been arrested in case
1. Fir No 254 dt 29 -09 -18 u/s 25-54-59 A. Act p.s Chhainsa Faridabad
Recovery :-
2 desi kattey 312 bore
Disclose this case also
Fir no 248 dt 23.09.18 u/s 148, 149, 452,506, ipc 25.54.59 A. Act ps chhaisya
M0:- उपरोक्त आरोपियों ने अपने 6-7 अन्य साथीयो के साथ मिलकर मिलकर कुछ दिनों पहले गाँव अरुवा में प्रवीण नाम के युवक को अवैध असले दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी और इलाके में अपनी दहशत फैलाने और अपनी बादशाहत बनाने के लिए अवैध असलो के साथ फोटो को social मीडिया पर वायरल किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए दोनों अपराधियो को क्राइम ब्रांच बड़खल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।