April 21, 2025

पंजाबी सेवा समिति द्वारा भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
p1
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2018 : चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अमर शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि समिति हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है और समय समय पर समाज हित से जुड़े कार्यो में भी विशेष भूमिका निभाती रही है। समिति का मुख्य उदेश्य जनमानस की सेवा करना है। जितना भी समिति के सदस्यों से होता है वह सेवा भाव के साथ निस्वार्थ सेवा करते है। इसी उदेश्य को लेकर आज समिति द्वारा हर साल की भांति इस बार भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे रक्त दाताओ ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 260 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद शर्मा ने शिरकत कि। इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने समिति द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यो की सरहाना की। श्री शर्मा ने कहाकि रक्तदान महादान है इस पुण्य के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। तांकि समय पड़ने पर जरुरतमंदो को रक्त दिया जा सकें। शिविर में उन्होंने रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के पदाधिकारी ज्योति जी ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2015 में 151 यूनिट, 2016 में 201 यूनिट, 2017 में 225 यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव बीबी कथूरिया , डॉ. एम पी सिंह , पार्षद दीपक चौधरी, पार्षद दीपक यादव, पार्षद सैनी, नरेश गोयल आरडी गुप्ता एवं समिति के पदाधिकारियों में श्याम लाल छाबड़ा, सोहन लाल कथूरिया,बसंत विरमानी , धर्मेंद्र आर्य, रोशन लाल डुडेजा, संजय खट्टर, वीरेंद्र मनचंदा, राकेश विरमानी,अशोक सेठी, विजय विरमानी, वेद प्रकाश सपरा, विजय आर्य, दयानंद विरमानी, अनिल गुलाटी, राज गांधी, संजय विरमानी, संजय हंस, पंकज लांबा, महेश वर्मा, अशोक गोसाई, जगदीश विरमानी, दीपक वोहरा, पवन, विजय कालरा, बिट्टू पंजाबी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *