स्कूल में हरियाणा प्रदेश की बेटियों ने बिखरे प्रतिभा के जलवे

0
1170
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2018 : बल्लभगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उड़ान कार्यक्रम का संचालन, चिट चैट् प्रोड्क्शन्स के बैनर तले हुआ। जिसका मकसद हरियाणा प्रदेश की बेटियों के भीतर छिपी प्रतिभा को लोगों के सामने लाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसीपल आरती अनिल लावंद एवं नीलम संधा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सोलो डॉन्स, डुएट डॉन्स, फैन्सी ड्रेस, ड्रॉमा चार कैटेगरी में हरियाणा प्रदेश के अलग-अलग 1376 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों के बीच में दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओÓ थीम पर आधारित ड्रॉमा सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके माध्यम से बच्चों ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं अभिभावकों को भ्रूण हत्या जैसे सीरियस मुद्दे पर बड़े ही सहज ढंग से संदेश प्रदान किया, और बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने के लिए आह्वान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जहां आज कला के क्षेत्र में बच्चों को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान किया गया है। वहीं आने वाली 7 अक्टूबर को बच्चे विद्यालय द्वारा आयोजित जीनियस टेलेंट सर्च कार्यक्रम में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के हुनर को आजमा सकते है। जिसमें विजित प्रतिभागियों को विद्यालय की तरफ से स्कॉलरशिप एवं टॉप 10 गर्ल्स स्टूडेन्ट्स को दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की तरफ से फ्री एजुकेशन प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here