हरियाणा के कालेजों व यूनिवर्सिटी में 15 अक्टूबर से पहले होंगे चुनाव : रामविलास शर्मा

Chandigarh News, 01 Oct 2018 : शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव अगले 15 दिन में कराए जाने को लेकर सोमवार शाम को ट्वीट किया है। इस घोषणा के बाद शहर में छात्रसंगठन चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज करने में जुट चुके हैं। घोषणा के मुताबिक छात्रसंघ चुनाव 15 अक्तूबर से पहले करा दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के इस ट्वीट से छात्र संगठनों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहां कि 22 साल बाद हरियाणा में चुनाव होगे, इससे पहने छात्रसंघ चुनाव 1996 में हुए थे। छात्र संगठनों का कहना है कि कॉलेजों के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव होने जरूरी हैं। इससे छात्रों की परेशानियां दूर करने के लिए छात्रनेता काम कर सकेंगे। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसी साल छात्रसंघ चुनाव बहाली का फैसला लिया था। छात्र संघ चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बारे में छात्र संगठनों के नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्वीट तो कर दिया है, लेकिन अभी लिखित में कोई आदेश उनके पास नहीं आए है, जिससे चुनाव की डेट तय नही हुई है, लेकिन यह खुशी है कि आगामी 15 दिनों के भीतर चुनाव का भरोसा सरकार ने दिया है।