April 21, 2025

महिलाओं के लिए कैंसर फ्री चैकअप कैंप का आयोजन

0
5
Spread the love
Faridabad News, 02 Oct 2018 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेटर क्लब के सहयोग से तिकोना पार्क स्थित श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल में महिलाआें के लिए कैंसर फ्री चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 35 महिलाआें का निःशुल्क चैकअप किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन डा. राधा नरुला ने महिलाआें की जांच के लिए रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से महिलाआें को बहुत लाभ मिलता है और हमें इनका फायदा उठाना चाहिए। डा. नरुला ने कहा कि महिलाआें में कैंसर आज तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते आज महिलाआें में कैंसर का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। उन्हांने इसके लिए आज की जीवनशैली को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज महिलाएं खान-पान पर ध्यान नहीं देती और घरेलू कार्य भी नहीं करती, जिसके चलते उनको यह परेशानी होती है। उन्हांने रोटरी क्लब एवं श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल द्वारा लगाए गए शिविर के लिए संस्थाआें का धन्यवाद जताया और कहा कि इस जनहित में इस तरह के शिविर लगाए जाते रहने चाहिएं। कैंप मे फरीदाबाद धार्मिक सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला, श्रीराम धर्मार्थ अस्पताल के प्रधान कंवल खत्री, रोटरी क्लब के प्रधान संजय गुप्ता, सुमन बाला, अजय नाथ, मीनू गुप्ता, सुजाता गेरा, मीनू वर्मा, सारिका जोगी, रजनीश मलिक, आकाश गेरा, कुलदीप डोगरा, संजय खत्री, उषा डोगरा, विशाल भाटिया, सचिन खत्री, हिम्मत भाटिया ने कैम्प में विशेष सहयोग दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *