Faridabad News, 02 Oct 2018 : मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मावन विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिक उत्सव पंजाबी धर्मशाला में मनाया गया जिसमें सभी छात्रों को वर्दी, किताब, बैग स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किये। इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी अशोक मंगला, एम एल शर्मा रोटेरियन धर्मपाल बरेजा, रूपा खंडूजा, सुनील खंडूजा, रीटा, युवा समाजसेवी दिनेश शर्मा ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और स्कूल की सहायतार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कार्यक्रम संयोजक सीमा मंगला, मनोज मंगला ने स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि यह स्कूल जरूरतमंद बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने हेतू 2006 से चलाया जा रहा है। जिसमें इस समय 200 बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहें है। सभी बच्चों को वर्दी, किताब, बैग स्टेशनरी निःशुल्क प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, चैयरमेन महिला सैल उषाकिरण शर्मा, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या चंदा ने स्मृति चिन्ह व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वाई के माहेश्वरी, एससी गोयल, रोशनलाल बोरड़, रमा सरना, बलराम गर्ग, महेन्द्र सर्राफ, कैदारनाथ अग्रवाल, तिलकराज शर्मा, लवविज आदि उपस्थित रहें। स्कूल के टाॅपर छात्रों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार प्रदान किया गये।