फैशन शो में हर क्षेत्र की महिलाओं ने जलवे बिखेरे

0
1177
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Oct 2018 : महिलाओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए वेस्टीज द्वारा एक फैशन शो का आयोजन नीलम बाटा रोड़ स्थित निजी होटल में किया गया। इस फैशन शो में रैम्पवॉक करने वाली कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं थी ब्लकि हर क्षेत्र की महिलाएं थी जिसमें शिक्षिका, बिजनैसवूमेैन से लेकर गृहणी तथा छात्राएं शामिल थी। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति शशी आहूजा क्राऊन डायरेक्टर एवं रीजनल मोटिवेशन स्पीकर द्वारा किया गया। वेस्टीज की ब्रांड एम्बेजडर सानया मलिक और वेस्टीज की ही क्राऊन डायरेक्टर एवं रीजनल मोटिवेशन स्पीकर तुलिका सुनेजा जज के रूप में उपस्थित थे। महिलाओं ने ट्रैडीशनल पोशाक पहनकर ऐसा केटवॉक किया कि लोग बिना रूके तालियां बजाते रहे। इस अवसर पर शशी आहूजा ने कहा कि वेस्टीज ने यह शो आयोजित कर महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किसा है जहां महिलाएं बिना झिझक अपने अंदर विद्वमान गुणों को बाहर ला सकें। उन्होनें कहा कि महिलाएं आज पुरूषो से कम नहीं है वो हर क्षेत्र में पूरी निडरता से आगे बढ़कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस मौके पर वेस्टीज के एरिया सेल्स ट्रैनी सुगन्धी व सेल्स हेड आशुतोष ने लोगों को वेस्टीज की आज के समय में उपयोगिता और फायदों के बारे में बताकर उनसे जुड़ने का आह्रवान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here