बड़े अधिकारियां को बचाने के लिए लाइनमैन को बनाया गया बलि का बकरा : सुभाष लाम्बा

0
1203
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Oct 2018 : बिजली निगम के कर्मियां ने एन.एच. 4 सब डिविजन पर लाइनमैन विजय कुमार को सस्पेंड किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे दिन कामकाज ठप्प रखा। बिजली कर्मियां की मांग है कि जिस लाइनमैन को सस्पेंड किया गया है, उसे बहाल किया जाए और सम्बंधित मामले दोषी अधिकारियां के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञातव्य है कि विगत कुछ दिन पूर्व डीसी रेट पर कार्य करने वाले एक बिजली कर्मी हसन मोहम्मद निवासी गांव बड़खल की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। जिस पर परिजनां ने मौके पर मौजूद जेई नेत्रपाल एवं एसडीओ रणबीर सिंह के खिलाफ एसजीएम नगर थाने में पुलिस में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया गया था। बिजली कर्मी नेता सुभाष लाम्बा एवं सतीश छाबड़ी ने बताया कि निगम के आला अधिकारियां ने दोषी अधिकारियां का बचाव करते हुए सारा मामला लाइनमैन विजय के सिर मंढते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। जबकि नियम अनुसार सम्बंधित जेई एवं एसडीओ की जिम्मेदारी बनती है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है। अतः लाइनमैन विजय कुमार की बजाय एसडीओ एवं जेई को निलंबित किया जाना चाहिए। उनको बचाने के लिए प्रशासन विजय कुमार लाइनमैन को बलि का बकरा बना रहा है। कर्मचारियां ने कहा कि अगर लाइनमैन विजय कुमार को बहाल नहीं किया गया तो वो टूल डाउन रखेंगे और अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन में सर्कल सचिव अशोक कुमार, सतपाल नरवत, करतार सिंह, शब्बीर, पुष्कर, सतबीर, प्रकाश, राजबीर, प्रीतम, अजय मल्होत्रा, सतीश छाबड़ी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here