April 22, 2025

प्रदीप राणा ने गांव गोछी में लगाया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

0
24
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2018 : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 55 के प्रधान प्रदीप राणा ने गांव गोछी में तारा नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। जिसमे मोतियां बिंद ऑपरेशन के किए चयन किया गया।इस जागरूकता शिविर में लगभग 750 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

शिविर में गांव गोछी, सरूरपुर, सेक्टर 55, जीवन नगर, संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी के सैकड़ो लोगों ने शिविर में नेत्र जाँच कराई। इस अवसर पर प्रदीप राणा ने कहा कि सेवा करना मानव धर्म इसी विचार के चलते आज इस नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहाकि समाज की सेवा करना हमारे परिवार का प्रमुख कार्य रहा है उन्ही संस्कारो पर चलते हुए में निरंतर समाज की सेवा में लगा रहता हु। यदि जनता मुझे राजनितिक शक्ति प्रदान करेगी तो मै उन कामो को भी कर पाउँगा जिन्हे एन आई टी-86 के लोगों की जरुरत है। उन्होंने कहाकि वह समय-समय पर स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे। यह जांच शिविर साल में दो तीन बार लगा करते थे अब हर महीने लगाए जायेंगे ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति अपना जांच करवा कर लाभ प्राप्त कर सकें। श्री राणा ने कहाकि आंखे जीवन का आधार है इसमें लापरवाही न बरते और समय समय पर आँखों की जाँच करवाते रहे। इस अवसर पर समाजसेवी संजीव कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, संतोष यादव, मनीष शर्मा, राजकुमार,अवधेश ओझा, पवन शर्मा, गीता मौर्य, तरसेम शर्मा, अंजलि सैनी, ज्योति कपूर, प्रदीप गुजर ने इस जाँच शिविर में सहयोग किया। तारा नेत्र चिकित्सालय द्वारा शिविर में उन लोगों को भी पंजीकृत किए गए जिन्हें मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन की जरुरत थी। प्रदीप राणा व् तारा नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों ने नेत्र शिविर में जरूरतमंद लोगों को चश्मों का वितरण किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *