Kaithal News, 07 Oct 2018 : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को रोहतक के गढ़ी-सांपला में किसानों व मजदूरों के मसीहा चौधरी सर छोटू राम की 64 फुट ऊंची प्रतीमा का अनावरण करेंगे तथा रेल कोच फैक्ट्री का तोहफा देंगे। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौधरी सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण करने से किसान व गरीब स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे। सर छोटू राम ने किसानों की जमीन का उन्हें मालिकाना हक दिलाया। नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने हेतू नया फोर्मुला देते हुए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार द्वारा गेहूं की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 105 रुपए तथा बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 95 रुपए की बढ़ोतरी करके किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चौधरी सर छोटू राम को पूरा मान-सक्वमान दिया है तथा उनके नाम से ग्राम विकास की महत्वपूर्ण योजना हरियाणा सरकार द्वारा दीन बंधू ग्राम विकास योजना शुरू की गई है, जबकि कांग्रेस व इनैलो ने उन्हें वह मान-सक्वमान नही दिया, जिसके चौधरी सर छोटू राम हकदार थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में पैट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी करके लोगों को राहत दी है। सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को बिजली की दरों में कमी करके बड़ी राहत दी है। प्रदेश में आगामी 1 नवंबर से सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की राशि बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी, जिससे लाखों लाभार्थी लाभान्वित होंगे। कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा किसानों को फसल मुआवजे के तौर पर 10 वर्षों में 80 करोड़ रुपए तथा इनैलो की सरकार द्वारा अपने शासन काल में 40 करोड़ का मुआवजा दिया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों एक हजार करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया।
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि कर्मचारियों के हितों में सरकार द्वारा अनेक फैसले लिए गए तथा हरियाणा सातवां वेतन आयोग लागू करने वाला प्रथम राज्य बना। हरियाणा में स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही है तथा हर बजट में वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत प्रदेश के साढ़े 15 लाख परिवारों के 70 लाख लोगों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुक्रत प्रदान किया गया है। इस मौके पर उपायुञ्चत धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, राजपाल तंवर, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष विरेंद्र चौहान, शैली मुंजाल, सुरेश गर्ग नौच, राजेंद्र शर्मा स्लेटी, सुरेश ञ्चयोड़क, मनीष कठवाड़, कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, संजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।